कोलकाता. सांध्य दैनिक राष्ट्रीय महानगर की और से २३ जनवरी को कोलकाता के माहेश्वरी भवन सभागार में अपनी धरती अपना वतन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जाने माने गायक सलीम नेहाली इस कार्यक्रम के विशेष प्रस्तोता होंगे। 26 जनवरी 2006 को भी राष्ट्रीय महानगर ने उनकी ही आवाज में सलाम-ऐ-वतन नाम से देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया था. सैकडो लोगों ने उस कार्यक्रम को सराहा था. आज भी उस कार्यक्रम की याद लोगों के जेहन पर ताजा है. कार्यक्रम के पहले चरण में राष्ट्रीय महानगर द्वारा स्थापित संस्था अपना मंच की और से कवि सम्मलेन का भी आयोजन किया जाएगा. इस कवि सम्मलेन में कोलकाता के जाने माने कवि सम-सामयिक विषयों पर अपनी रचनाएं पेश करेंगे. इस कार्यक्रम में अपना मंच की काव्य गोष्ठियों में अब तक चुने गए तीन कवियों- योगेन्द्र शुक्ल सुमन, नन्दलाल रोशन और नेहा शर्मा का सम्मान भी किया जाएगा. कार्यक्रम शाम ३ बजे शुरू होगा. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महानगर के पाठक आमंत्रित हैं.
No comments:
Post a Comment